Wednesday 11 January 2017

अमेरिकन स्टार का दिल हिंदुस्तानी, 2017 का भारतीय विवेक-

अमेरिकन स्टार का दिल हिंदुस्तानी, 2017 का भारतीय विवेक-

शिकागो में स्वामी विवेकानंद ने अपनी काबिलयत का परिचय दिया था और आज हमारे भारतीय विवेक प्रभाकर शरण जैसे युवा कलाकार उनकी परम्परा को कायम रखें हैं. प्रभाकर शरण, नाम तो सुना ही नहीं होगा क्योंकि यह कोई खान और कपूर नहीं बल्कि अमेरिकन स्टार की है पर हैरान करने वाली बात यह है कि प्रभाकर बिहारवासी है. हिंदी सिनेमा में जगह ना मिलने के कारण अमेरिका में बस गए लेकिन आज भी भोजपुरी और हिंदी इनके एक्टिंग की तरह ही रग-रग में भरा पड़ा है. इनके संघर्ष की कहानी बीबीसी और अन्य मीडिया पर छाई हैं. हर किसी की नजर इनके बॉडी के बनावट पर पड़ी कलम बस संघर्ष को ही लिख पाए. लेकिन तनाव और संघर्ष के बीच खुद को बॉडी-बिल्डर और मस्त-मूड रखने वाले भारत के पहले अमेरिकन स्टार प्रभाकर शरण से हुई बातचीत की झलक, युवा पत्रकार रवि कुमार गुप्ता के साथ. तो आइए जानते हैं इनके कुछ छिपे रह्स्य-
(A Hindu monk,Swami vivekananda has done a great service not only in bringing forward the pure doctrines of Hindu philosophy,but has succeeded in convincing the intelligent and enlightened portion of the American public.Similarly a young actor Prabhakar Sharan has created an example for the youth to pursue their dreams.Not getting a chance in the Indian cinemas,he shifted to Costa Rica,but being an Indian the essence of India,Indian cinema,Bhojpuri cinema is still in his mind and heart.He is known for his hardwork,dedication and passion for acting and this has let him reach these heights.His story is now in great discussions in media such as BBC and others.)

(Here's a glimpse of some interesting news about the rising American star Prabhakar Sharan.) 

01-सर, आपके आने वाली फिल्म- इनरेदादोस:ला कंफ्यूजन (स्पैनिश नाम) के लिए  कलमवार और शब्दनगरी की ओर से बहुत-बहुत बधाई. आप अपने परिवार के  बारे में हमें बताएं, क्योंकि सफलता में परिवार का सहयोग सर्वोपरि होता है-
(First of all,I would like to wish u All The Best for your upcoming film-Enredados:La confusion,on behalf of the team of kalamvaar and shabdnagri.
Sir, tell us about your family and how their support has helped your dreams come true?)

प्रभाकर- मेरे पिताजी प्रभुनाथ शरण जो कि बैंक कर्मचारी रह चुके हैं और मां शाखा प्रबंधक रह चुकी हैं. मेरा भाई दिल्ली उच्च न्यायालय में वकिल हैं. और मैं अमेरिका में फूड चेन के लिए काम कर रहा हूं. फिल्मों की खरीद- बिक्री और आदि काम कर के खुद को जिन्दा रखा. परिवार ने कभी भी मुझे आर्थिक रूप से दबाव नहीं डाला, जिसके वजह से मैं आगे बढ़ता गया.
(Above all are parents.Its their immense support and blessings which is being reflected in my work.My father prabhunath sharan has worked as a bank employee,and my mother as a branch manager.My brother is a lawyer in the Delhi High court.I had been working for American food chains,and did other works for my livelihood.My family never did put any kind of financial pressure on me,due to which I was able to go ahead in life.)

02-तो सर, हम यह मान लें की फूड के फिल्ड में काम करने के कारण आपकी बॉडी इतनी स्ट्रांग है.
(Sir,can we assume that as you were linked in food chains,you have build such a healthy body.)

प्रभाकर- नहीं, ऐसा नहीं है क्योंकि यह काम तो मैं काफी बाद में र्स्टाट किया हूं. पहले तो इवेंट और दुसरे काम किया लेकिन जबरजस्त घाटा लगा. लेकिन मैं कभी अपने हेल्थ को गिरने ना दिया क्योंकी मेरे एक्टर बनने के सुनहले सपना को साकार करने के लिए खुद को सहेज कर रखा है. मुझे तो लाखों का घाटा लगा पर सपना ने मुझे हिम्मत दिया है.
(No,actually I started working lately for the food chains ,but initially I was working for events.And,I never let my work bring my health down because for an actor a good body plays a vital role.)

03-फिर आप कितना वक्त जीम में देते हैं?
(Sir,how much time do you workout in the gym?)

प्रभाकर- मैं कम से कम 90 मिनट जीम में मेहनत करता हूं. आजकल तो शर्ट फाड़कर बॉडी दिखाने का फैशन बन गया है तो फिर मैं कैसे खुद को अलग कर सकता हूं. एक बार तो मेरा पेट निकल गया, लगा की बोझ लद गया है, फिर मैं और ज्यादा मेहनत करने लगा. आज युवा दिवस पर युवाओं  को कहना चाहता हूं कि कम से कम 30मिनट तो अवश्य जीम में व्यतीत करें. अपने सपना को पाने के लिए जी-जान से मेहनत करें, चाहे वह सपना प्यार का हो या करियर का.
(I workout for atleast 90 minutes.Today body with abs has become popular among stars,so i had to workout hard for this body.I have a message for the youths on this youth day,to go ahead and workout for atleast 30minutes everyday to live a healthy life,and  succeed in life.)

04-सर, आप मूल रूप से बिहारी हो तो आपको नहीं लगता कि इसमें बिहार टॉनिक लिट्टी-चोखा और सतुआ का योगदान है.
(Belonging to Bihar,don't you think the famous "Litti-chokha "&"Sattu"has played important role in building your body.)
प्रभाकर-  हा,हा,हा... मैं तो मानता  हूं कि इस बॉडी के बनावट में तो बिहार के खान-पान का कमाल है ही, मैं  तो बस इसको निखारने का काम किया हूं. लिट्टी-चोखा और सतुआ के कारण तो मेरा बॉडी बचपन से ही स्ट्रांग रहा है. और वह मनोज तिवारी जी का गाना हैं 'इंटरनेशनल लिट्टी-चोखा, जे खइलस ना पइल्स धोखा, यूपी चाहें बिहार में, गाड़ के झंडा आइये जाला, जहा जाला संसार में' उसका भी योगदान है.
(Ha ha ha...,I totally agree with this.It has made me strong since my childhood and the famous song of Manoj Tiwari on Litti-chokha is awesome.)

05-क्या बात है सर, आपको अपनी मिट्टी से आज भी इतना लगाव है तो फिर बिहारी फैन है कोई आपका?
(Sir,its a great pleasure to hear that you are still so much attached with your native,so do you have Bihari fans?)

प्रभाकर- जी, बिल्कुल मुझे मेरी मिट्टी से पहले से ज्यादा अब प्यार हो गया है. पता नहीं बिहार में मेरा कोई फैन हैं की नहीं पर मैं तो लालू-नीतीश जी का बहुत बड़ा फैन हूं. हमत लालू जी के बहुत मन से सुनेनी. आ नीतीश जी के विकास देख के मन में अलख जागे ला.
(Yes,the love for my country has increased with time and coming to fans I have no idea,but yes,I am a great fan of Lalu ji and Nitish ji.)

06-अरे, वाह आप तो भोजपुरी बोल लेते हैं.
(Wow!!You do speak Bhojpuri very well.)

प्रभाकर-  इसमें हैरानी की क्या बात है. हां मैं तो बोल लेता हूं. घर पर भोजपुरी में ही बात करता हूं. साथ ही हिंदी से भी बहुत लगाव है.
(Yeah,I do speak Bhojpuri at home and also I have a special place for Hindi language.)

07-सर, हिंदी से याद आया कि आपको तो हिंदी फिल्म में जगह नहीं मिली तो फिर आपको बॉलीवुड से थोड़ी-सी नफरत नहीं होती?
(Sir,Not getting a chance in Bollywood, has this created hatred against it?)

प्रभाकर-  थोड़ा-सा भी नहीं, क्योंकि आज उनके कारण ही मैं इस मुकाम पर हूं तो इसलिए मैं पूरे  बॉलीवुड को धन्यवाद देना चाहता हूं. अमिताभ बच्चन, आमिर खान, रितिक रौशन और शाहरूख खान का मैं बहुत बड़ा फैन हूं. नफरत क्या करना है, यह भी तो हो सकता है कि मैं उस वक्त काबिल नहीं था. हर इंसान को मेहनत कर के अपने सपना को जीना चाहिए, कामयाबी जरूर मिलेगी. नफरत करने से तो बस नकारात्म परिणाम ही मिलेंगे.
(NO,not at all.May be not getting a chance has brought me to these heights.And also may be I was not ready for Bollywood at that period of time.And I love Bollywood and am a great fan of Amitabh bachchan,Aamir khan,Hrithik roshan and Shahrukh khan.So,I believe hardwork pays,and hatred destroys.)

सर बहुत-बहुत धन्यवाद. बहुत अच्छा लगा यह जानकर की 1997 से कोस्टारिका (अमेरिका) में रहने के बावजूद, आज भी आपको अपनी मिट्टी-वतन से इतना लगाव और प्यार है. आप अमेरिकन बन गए पर दिल वही हिंदुस्तानी है. किसी की नजर ना लगे आपके बॉडी को आप यूं ही आगे बढते रहें. आपके आने वाली फिल्म- इनरेदादोस:ला कंफ्यूजन (स्पैनिश नाम), जो कि फरवरी,2017 में रिलीज होने वाली है. शब्दनगरी और कलमवार की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
(Thank you so much sir,and its a proud moment to know that you still love India and you are proud of being an Indian.We wish your film-Enredados:La confusion ,which will be releasing on February,2017 has a good response and love from the audience.Again,I wish you the best for your future ahead.)

(Translator- Sunanda Bhola, Central University Of Osissa, Department of Bio-Diversity & Consevation)

No comments:

Post a Comment